काम के साथ-साथ स्कूल में हाजिरी लगाएंगे सफाई कर्मी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सफाई व्यवस्था से आहत डीएम ने नई व्यवस्था बनाकर राहत दी है। इन सरकारी इमारतों में बने शौचालयों की प्रतिदिन सफाई के लिए सफाई कर्मियों को नियुक्त किया है। यह भी निर्देशित किया है कि दायित्व निर्वहन की कसौटी में सफाई कर्मी खरे उतरें इसके लिए संबंधित विद्यालय में हाजिरी रजिस्टर भी रखा जाए।
ग्राम पंचायतों की आबादी में संचालित हो रहे प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदगी से गुजर रहे थे। सफाई को लेकर आए दिन निरीक्षण में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों को फटकार का सामना करना पड़ता था। विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण गंदगी के चलते इनका उपयोग नहीं हो पा रहा था। शौचालयों के गंदे होने के चलते विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे शौचक्रिया के लिए खुले आसमान का सहारा लेते रहे हैं। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की छात्रओं एवं शिक्षिकाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने इस मामले को संज्ञान ले लिया है। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी विद्यालय कैंपस एवं शौचालय की नियमित सफाई करेंगे। सफाई कर्मी के लिए एक उपस्थिति पंजिका भी रखी जाए। जिससे कि वह सफाई व्यवस्था को अंजाम देने के बाद दस्तखत कर सके और हाजिरी दे सके। यदि किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक यह शिकायत की जाती है कि उनके विद्यालय की सफाई संतोषजनक तरीके से नहीं कराई जा रही है तो सफाई कर्मी का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।’जिलाधिकारी ने विद्यालय कैंपस एवं शौचालय की सफाई का दिया जिम्मा
No comments:
Write comments