पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष पर शिक्षक राजनीति की आड़ में प्रॉपर्टी का काम करने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि जमीन का काम करने के चलते वह हफ्ते में एक-दो दिन ही स्कूल जाते हैं। बीएसए ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
कोषाध्यक्ष रूपकिशोर गंगवार बिथरी ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल आजाद नगर में पढ़ाते हैं। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में 4 शिक्षक हैं। जावेद, सुषमा और सैयद्दा नियमित रूप से स्कूल आते हैं। आरोप है कि रूप किशोर गंगवार हफ्ते में एक दो दिन ही नजर आते हैं। जब भी स्कूल आते हैं तो 11-12 बजे हफ्ते भर के हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। शिकायतकार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो बनाकर बीएसए को दिया है। आरोप है कि गंगवार नैनीताल में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। कुछ समय पहले नैनीताल में 100 फ्लैट बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया। इसको फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया है। रूपकिशोर ने आरोपों को गलत बताया।
No comments:
Write comments