इलाहाबाद : पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर कर्मचारियों ने संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय की अगुवाई में सैकड़ों कर्मचारियों ने जिला पंचायत परिसर से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देकर बताया कि वर्ष 2005 सरकारी नौकरी में भाग लेने वाले शिक्षकों को पेंशन न देने का फैसला सरकार ने लिया है। कहा कि कर्मचारी 60 वर्ष की आयु तक सरकार की सेवा करते हैं। इसके बाद बुढ़ापे का सहारा पेंशन होती है, लेकिन सरकार उससे भी उन्हें वंचित कर दिया है। महामंत्री राजेश सिंह ने कहा कि सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के हित में नहीं है। पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर शिक्षक पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी की अगुवाई में शिक्षकों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। मनोज, गीता पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, इंद्रेश तिवारी, शांति भूषण द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, आस्था पांडेय, शोभा विश्व कर्मा, मनोज पाठक आदि मौजूद रहे
No comments:
Write comments