परीक्षा केंद्र निर्धारण का भी बनेगा रिकॉर्ड
यूपी बोर्ड मुख्यालय ही कंप्यूटर के जरिए तय करेगा केंद्र, पिछले वर्ष से भी कम केंद्र बनना तय, परीक्षार्थियों की संख्या भी घटी
जागरण विशेष
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में केंद्र निर्धारण का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। परीक्षा केंद्रों की संख्या इस बार आठ हजार के ही इर्द-गिर्द रहने के आसार हैं। पिछले वर्ष को छोड़कर परीक्षा केंद्रों की संख्या दस हजार से अधिक होती रही है, कमी होने का कारण प्रदेश के राजकीय व अशासकीय कालेजों को केंद्र बनाने में वरीयता देना रहा है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया योगी सरकार में ही बदली है। इसके पहले तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति केंद्रों का निर्धारण करती रही है। नकल माफिया केंद्र निर्धारण में दखल करके मनचाहे स्कूलों को केंद्र बनवा लेते थे, जिससे इम्तिहान के समय नकल रोकने में कालेज व जिला प्रशासन को मुश्किल होती थी। पिछले वर्ष इसमें बदलाव करके बोर्ड मुख्यालय पर केंद्र निर्धारण शुरू कराया गया। पहली बार कंप्यूटर के जरिए केंद्र निर्धारण हुए, पहली सूची देखकर हंगामा मचा, क्योंकि तमाम जिलों ने कालेजों का संसाधन मुहैया कराने में मनमानी की थी, हालांकि बाद में उसे दुरुस्त किया गया। पिछली बार ही करीब तीन हजार केंद्र कम किए गए थे।
संसाधन बेहतर तभी बनेगा केंद्र: शासन की केंद्र निर्धारण नीति में कालेजों में उपलब्ध संसाधनों को वरीयता दी जा रही है। इसके जरिये कालेजों में संसाधन भी बेहतर हो रहे हैं और उन्हीं के जरिए नकल विहीन परीक्षा कराने में मदद मिल रही है। कालेज के हर संसाधन के लिए अंक तय किए गए हैं, सीसीटीवी और इस बार वायस रिकॉर्डर आदि को वरीयता दी जा रही है। इसके अलावा बायोमीटिक हाजिरी आदि को भी महत्व मिला है और कालेज में कितने कक्ष हैं, उनकी लंबाई चौड़ाई क्या है आदि का भी जिक्र करना अनिवार्य है।
No comments:
Write comments