कक्षा छह में चार का सिलेबस
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तो पुस्तकों के इंतजार में लगभग आधा सत्र बीत गया। अब जबकि स्कूलों में पुस्तकों की आमद हो गई हैं लेकिन पुस्तकों में कहीं ¨पट्रिंग की वजह से तो कहीं प्रकाशन की गलती की वजह से शिक्षक व छात्रों को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद की कक्षा छह की अंग्रेजी पुस्तक रैनबो का आवरण पृष्ठ में तो कक्षा छह ही लिखा हुआ है लेकिन इसके बाद प्रथम पृष्ठ से लेकर पूरा सिलेबस व मासिक पाठ्यक्रम सहित इंडेक्स कक्षा चार का लग गया है। इतना ही नहीं पुस्तक के अंत के करीब दस पेज भी कक्षा चार के ही लगे हुए हैं।
परिषदीय प्राथमिक व जूनियर की निश्शुल्क किताबों का इंतजार करते करते शिक्षा सत्र का आधा समय बीत गया। आधे सत्र के समाप्त होने के बाद सितंबर माह में सभी स्कूलों को किताबें मिल पाई हैं। अब किताबों में जिस तरह की त्रुटियां मिल रही हैं, जिससे शिक्षकों का माथा ठनक गया है। छात्र भी खासे भौचक्के हैं। स्थिति यह है कि कक्षा छह अंग्रेजी की रैनबो किताबों में कुछ किताबें में तो त्रुटिरहित हैं लेकिन स्कूलों को मिली किताबों में कुछ किताबों में कक्षा चार के शुरुआती पेज जोड़ दिए गए हैं। ऐसे में जैसे ही छात्र व शिक्षकों के सामने यह किताब आई तो यह देखकर वह अचंभित हुए। पहले पृष्ठ में छात्र का नाम व परिचय लिखने के कालम हैं, इसके बाद पूरा सिलेबस कक्षा चार का दिया गया है। वहीं मासिक पाठ्यक्रम का ही है।
No comments:
Write comments