शिक्षक भर्ती मामले को लेकर अभ्यर्थियों का बड़ा प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने लगाई गोमती नदी में छलांग, कट ऑफ घटाकर नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थी।
लखनऊ : 68500 पदों पर सहायक शिक्षक भर्ती के मामले में शनिवार को फिर बेसिक शिक्षा निदेशालय पर बवाल हुआ। अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा परिणाम 33 प्रतिशत कटआफ पर जारी करने के साथ ही नियुक्ति की मांग कर रहे थे। नाराज अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान एक अभ्यर्थी ने हाथ की नस काटकर तो वहीं चार अभ्यर्थियों ने गोमती नदी में कूद जान देने का प्रयास किया।
शनिवार निशातगंज स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में सुबह से ही अभ्यर्थी एकजुट होने लगे। दोपहर तक बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंच गए। अभ्यर्थियों ने निदेशालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी देर शाम तक निदेशालय पर डटे रहे। इस दौरान कई थानों की पुलिस व पीएससी बल भी मौके पर मौजूद रहा।
■ चार अभ्यर्थियों ने लगाई नदी में छलांग
चार अभ्यर्थियों ने दोपहर करीब दो बजे गोमती नदी में कूद कर जान देने का प्रयास किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के मुताबिक क्रमश: संजय, गौरव व जीतेंद्र को लोगों की मदद से नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं एक अन्य अज्ञात अभ्यर्थी लापता है। इसके अलावा शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन के दौरान बदलापुर, जौनपुर निवासी अवनीश मिश्र द्वारा हाथ की नस काट कर जान देने का प्रयास किया गया।
लखनऊ: ..मैं सहायक शिक्षक का अभ्यर्थी तो नहीं, हां एक पिता जरूर हूं। मैं भी चाहता हूं कि मेरे शिक्षित बच्चे को शिक्षक की सरकारी नौकरी मिले, जिसके लिए मैंने और उसने मेहनत की है। सरकारों की राजनीति अपनी जगह है लेकिन देश का भविष्य कहे जाने वाले इन बच्चों का वर्तमान और कल तो न खराब करें। यही मेरी विनती है आपसे ’ रंगनाथ तिवारी
No comments:
Write comments