समिति का गठन न होने पर मिलेगा दंड
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में नवीन प्रबंध समितियों का गठन हरहाल में सितंबर माह के अंत तक हो जाना चाहिए जैसे डीएम के कड़े रुख के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में तैयारियों का दौर तेज हो गया है। बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी प्रतिदिन की रिपोर्ट जुटाकर मामला संज्ञान में डालेंगे।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अब हवा हवाई विद्यालय प्रबंध समिति काम नहीं करेंगी। कागजों में यह समिति काम करे इसके लिए मानक एवं धरातल पर गठन पर जोर दिया जा रहा है। गठन के लिए खुली बैठक बुलाई जाए, जिसका कार्यवाही रजिस्टर बनाया जाए और फोटो तथा वीडियोग्राफ तैयार किए जाएं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रबंध समितियों का गठन पहले भी होता हा है। इस बार खुली बैठक में समिति का जोर है। जिसके आधार पर गठन किया जाना है। इसके साथ नवीन समिति के पदाधिकारियों के साथ बेहतर सामंजस्य बनाना होगा। हवा हवाई काम जांच में पकड़ा जाएगा। जिसके लिए सीधे प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। योजनाओं को पारदर्शी बनाने को समिति के पदाधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जाएगी। सितंबर के अंत तक सभी 2650 विद्यालयों में समिति का गठन कर दिया जाएगा।
परीक्षा से न डरे छात्र : सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज, शहजादपुर खागा में बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के अभिभावकों की बैठक हुई। चिंतन शिविर में प्रधानाध्यापक राजकपूर सिंह ने कहा कि बोर्ड परीक्षा का हौव्वा छात्र-छात्रओं के मस्तिष्क में न हावी होने दें। छात्रों की उपस्थिति में अभिभावकों का सहयोग मांगा गया
No comments:
Write comments