जागरणजासं, फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर चयनित शिक्षकों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले महिला एवं दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र दिए जाने से भविष्य में वरिष्ठता सूची में इसका असर पड़ेगा। इसलिए सभी लोगों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएं। जिससे कि एक समान वरिष्ठता नौकरी में जुड़ सके।
सहायक अध्यापकों की चयनित सूची को महिला, दिव्यांग एवं पुरुष वर्ग में बांटा गया है। सुबह पहर से बीएसए दफ्तर में पुरुष चयनित शिक्षकों का सुबह पहर से जमावड़ा लगा रहा। नियुक्ति पत्र बांटे जाने की जानकारी जुटाते रहे। बीएसए के निर्देश पर सूचना पट्ट सहित कई जगहों पर सूचना चस्पा कर दी गई। जिसमें दर्शाया गया कि महिला एवं दिव्यांगों को शुक्रवार 7 सितंबर एवं पुरुषों को 8 सितंबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सूचना संज्ञान में आते ही चयनित अभ्यर्थियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया कि इससे वरिष्ठता प्रभावित होगी। बीएसए ने हंगामा काट रहे लोगों को विश्वास दिलाया लेकिन बात नहीं बनी। यह लोग पहले डायट प्रचार्य के पास पहुंचे तो उन्होंने अन्याय न होने की बात रखकर लौटा दिया तो यह लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करके जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया।
जबरिया प्रदर्शन किया: बीएसए बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चयनित शिक्षकों को बुलाकर पूरी प्रक्रिया बता दी गई है। कि शुक्रवार और शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। सोमवार से पहले कोई भी खंड शिक्षाधिकारी किसी को ज्वाइन नहीं कराएगा फिर वरिष्ठता कहां से प्रभावित हो जाएगी। अनावश्यक रूप से सरकारी काम प्रभावित कर रहे थे तो पुलिस बुलानी पड़ी है।कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते चयनित शिक्षक’ जागरणअब शिक्षकों की संख्या पर्याप्त हो गई है। शैक्षिक स्तर बनाने में बहानेबाजी काम नहीं आएगी। इस जिम्मेदारी की कसौटी में सभी को खरा उतरना होगा। इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। -शिवेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए
जीआइसी से बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तैनाती पाए 1683 सहायक अध्यापकों को जीआईसी से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके लिए बीएसए गुरुवार को तैयारियों को अंजाम देते रहे। खंड शिक्षाधिकारियों को काउंटर प्रभारी बनाकर उनके सहायक भी नियुक्त कर दिए हैं। 1सहायक अध्यापक के पद पर चयनित महिला, पुरुष एवं दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। जिले के 13 ब्लाकों के अलग अलग काउंटर उसी तर्ज पर लगाए जाएंगे जिसमें काउंसिलिंग काउंटर बनाया गया था।
राजकीय इंटर कॉलेज की नई बिलिं्डग में नियुक्ति पत्र वितरण का जिम्मा खंड शिक्षाधिकारियों को बनाकर दिया गया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 7 सितंबर को महिला एवं दिव्यांग तथा 8 सितंबर को पुरुष वर्ग के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। सुबह 10 बजे ब्लाक के काउंटर में पहुंच कर चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं नियुक्ति पत्र पा सकेंगे।
No comments:
Write comments