राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजी गई नीलम
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: जनपद के मलवां विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका नीलम भदौरिया को राज्य शिक्षक पुरस्कार से नवाजा गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकभवन लखनऊ में राज्यपाल के हाथों पुरस्कार मिलेगा। विद्यालय का भौतिक परिवेश बेहतर करने, नवाचार, नामांकन व ठहराव के अलावा उत्तम शैक्षिक संप्राप्ति पर उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कृत शिक्षक ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता व पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के दम पर शिक्षा को बेहतरी की राह पर आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने नए शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत व लगन के दम पर विपरीत परिस्थितियों में भी शैक्षणिक माहौल को उच्चतम शिखर तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नई सोच व नवाचार को अपनाते हुए बच्चे को रुचिपूर्ण शिक्षा दी जानी चाहिए। बच्चों में अपने विचार कतई नहीं थोपने चाहिए, बल्कि उनकी रुचि व रुझान को देखते हुए उसी दिशा में समग्र प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को अन्य कार्यों में न लगाकर मात्र शिक्षा व शिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने की आजादी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नई पौध नए आयाम गढ़ने का माद्दा रखती है, जरूरत मात्र उन्हें प्रोत्साहित करने की है। एक-दूसरे से प्रेरणा लेकर शिक्षक गुरु-शिष्य परंपरा को परवान चढ़ाएंगे।
No comments:
Write comments