जागरण संवाददाता, बलिया : कलेक्ट्रेट सभागार में भाजपा सांसद भरत सिंह द्वारा शनिवार को बुलाई गई बैठक में हंगामा हो गया। बैरिया से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने डीआइओएस नरेंद्र देव को थप्पड़ जड़ दिए। कुछ ही देर बाद यह खबर पूरे नगर में फैल गई। वीडियो भी वायरल हो गया। इसके बावजूद सांसद भरत सिंह मामले को खारिज करने में जुटे रहे। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिलाधिकारी ने पूरे घटनाक्रम से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही है।
बताया गया है कि बैठक के दौरान डीआइओएस ने कहा कि इस शासन में सभी कार्य बेहतर ढंग से संचालित हो रहे हैं। सभी अधिकारी निर्भय होकर काम कर रहे हैं। मैं भी बिना किसी भय के अपने विभाग का संचालन कर रहा हूं। इस पर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे तैश में आ गए और अभद्रता करने लगे। विधायक ने तो डीआइओएस को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद सभी बारी-बारी से बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। हंगामे के बाद जिलाधिकारी डीआइओएस को अपनी कार में बैठाकर चले गए। डीएम आवास पर देर शाम तक सांसद, जिलाधिकारी और डीआइओएस बातचीत करते रहे। काफी देर बाद लगभग आठ बजे डीआइओएस मीडिया के सामने आए और बयान दिया कि उनके साथ अभद्रता की गई।
No comments:
Write comments