शैक्षिक मूल अभिलेखों के जांचने में की मशक्कत
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों के सहायक शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं के मूल शैक्षिक अभिलेखों की मिलान के लिए दिनभर बीएसए दफ्तर में काम चलता रहा। बीएसए कार्यालय में आन लाइन सत्यापन के लिए कई टीमों ने एक साथ काम किया तो मिलान का काम खत्म हो गया।
जिले में 2,000 रिक्त सीटों के सापेक्ष शासन से 1710 चयनित आवेदकों की सूची मिली थी। जिसमें 1683 चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने मूल अभिलेख तीन दिन चली काउंसिलिंग के जरिए जमा किए थे। मंगलवार को सुबह पहर से इन शैक्षिक अभिलेखों का मिलान का काम चलता रहा। आन लाइन सत्यापन और मिलान के काम में सर्वर ने मिलान कर रहे कर्मचारियों को खूब छकाया। सत्यापन कार्य की लखनऊ गए बीएसए पल पल की रिपोर्ट लेते रहे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 1683 कंडीडेट के मूल अभिलेखों का मिलान स्थानीय स्तर पर कराया गया है। इसके बाद इनका सत्यापन का काम बोर्ड और विश्व विद्यालय से कराया जाएगा।
>>सुस्त सर्वर ने दिन भर जांच कर्मियों को किया परेशान
>>दिनभर काम खत्म करने की मची रही आपाधापी
No comments:
Write comments