इस बार ठंड शुरू होने से पहले बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाने की तैयारी है। इसके लिए शासन ने बच्चों का ब्योरा मांगा है। बीएसए का कहना है कि बजट मिलते ही स्वेटर बांटे जाएंगे।
बीएसए ने बताया कि कमजोर बच्चों को अलग से पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों बख्शी का तालाब इलाके में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम हो चुका है।
स्वेटर वितरण के लिए मांगा ब्योरा
• एनबीटी, लखनऊ: राजधानी के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों पर बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष नजर रहेगी। विभाग ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनके लिए अलग से कक्षाएं चलाने की योजना तैयार कर रहा है। इसके लिए जल्द ही शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इ7से लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए।
उपलब्ध करवाएंगे लर्निंग मटीरियल
बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं, जिन्हें कई विषयों में कठिनाई होती है। ऐसे में वह दूसरे बच्चों से पढ़ाई में पिछड़ जाते हैं। अब ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें अलग से पढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में प्रधानाध्यापक की निगरानी में ये
कक्षाएं चलेंगी।
No comments:
Write comments