डीआइओएस ने तय किए बीटीसी परीक्षा के तीन केंद्र
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बीटीसी परीक्षा के लिए अभी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से यह अधिकार हटाकर डीआइओएस को सौंप दिया है। बीटीसी परीक्षा के लिए डीआइओएस ने तीन केंद्रों के नाम चयनित करते हुए परीक्षा नियामक को भेज दिया है। डायट से केंद्र निर्धारण का दायित्व छीनकर डीआइओएस को अधिकार दिए जाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।
बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण और परीक्षा कराया जाना अभी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के पास रहता था। संस्थान कभी राजकीय और सवित्त तो कभी निजी डिग्री कॉलेजों में यह परीक्षाएं संपादित कराता आया है। शासन ने इस दफा संस्थान से यह काम छीन लिया है और परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए डीआइओएस जैसे कम ओहदे के अधिकारी को यह काम दे दिया है। प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए गठित परीक्षा नियामक ने बीटीसी 2015 के 1149 प्रशिक्षुओं के लिए केंद्र निर्धारण का काम डीआइओएस को सौंपा है। जिसके क्रम में डीआइओएस ने शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सदाशिव इंटर कॉलेज और मुस्लिम इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया है। यह परीक्षा नौ अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र निर्धारण करके परीक्षा नियामक अधिकारी इलाहाबाद को आन लाइन सूचना भेज दी गई है।
No comments:
Write comments