महराजगंज : लंबे समय से रिक्त चल रहे सह समन्वयक(एबीआरसी ) पद पर नवीन चयन के लिए बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आवेदकों का साक्षात्कार हुआ। लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले 109 अभ्यर्थियों में से 107 ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया। जिले के 12 ब्लाकों में 60 पदों पर होने वाले सह समन्वयक पद पर चयन के लिए पहली अक्टूबर को हुई लिखित परीक्षा में 109 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। बुधवार को साक्षात्कार की तिथि निर्धारित थी। जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति में शामिल डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी, बीएसए जगदीश शुक्ल, जिला समन्वयक बालिका राजवंत सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर के प्रतिनिधि के तौर पर डायट के प्रवक्ता ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया।
No comments:
Write comments