महराजगंज : राष्ट्रीय मध्याह्न् भोजन रसोइया फ्रंट ने आंदोलन के तीसरे दिन आज सोमवार को हाथों में कटोरा लेकर भिक्षाटन किया। इसके बाद मुख्यालय पर धरना देकर अपने हक की आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष संध्या देवी के नेतृत्व में रसोइयों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विकास भवन, उप संभागीय परिवहन कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक अधिकारी कार्यालय, जिला अस्पताल पर भिक्षाटन किया। इसके बाद जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रसोइयों को जान-बूझकर प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिकाओं के माध्यम से उत्पीड़न कराया जा रहा है, जिससे जिले भर में बड़ी संख्या में अकारण रसोइयों को निकाला गया है। इन्हें बहाल किया जाए। जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया तो सरकार को आगामी 2019 के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला सचिव हेमवंता देवी ने कहा कि रसोइयों का ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक दोनों मिलकर उत्पीड़न करते हैं। इन समस्याओं को लेकर जिले की सभी रसोइया 15 नवंबर को लखनऊ में धरना देकर अपनी एकजुटता का परिचय देंगी। इस दौरान जालंधर प्रसाद, रामसेवक, सरोज देवी, महेश, शीला, रामसेवक, संतलाल, अंबिका यादव, श्रीराम, अंबिका यादव, बदरी प्रसाद, मंजू देवी, कालिंदी, राधिका, बिंदू, सविता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments