नहीं बनी बात, 25 से हड़ताल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पेंशन बहाली के लिए आर-पार की लड़ाई में उतरे कर्मचारी संगठनों ने 25 अक्टूबर से प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के बैठक पर पूरा खाका तैयार कर लिया। उधर प्रशासन ने मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर नई पेंशन के फायदे गिनाए। कर्मचारियों को यह रास नहीं आया और कहा कि यदि फायदा है तो माननीयो को नई पेंशन दे दी जाए, हम मान जाएंगे।
डीआइओएस कार्यालय के स्काउट भवन में हड़ताल की रणनीति बनाई गई और तालाबंदी के लिए ताकत झोंकने का दावा किया गया। कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी- पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, संयोजक अशोक कुमार, सह संयोजक विनोद कुमार श्रीवास्तव सहित 45 संगठनों के नेताओं ने प्रतिभाग किया। पुरानी पेंशन को बचाने के लिए पूरी ताकत से प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में तय किया गया कि 25 अक्टूबर को तीनों तहसीलों में धरना होगा। 26 को नहर कॉलोनी प्रांगण में पूरे जिले का धरना किया जाएगा। 27 अक्टूबर को नहर कॉलोनी में पहले धरना होगा इसके बाद 2 बजे कलेक्ट्रेट के लिए रैली निकाली जाएगी। जहां पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सह संयोजक ने बताया कि प्रशासन से वार्ता में शिक्षणोत्तर, स्वास्थ्य, लेखपाल, अमीन, सिंचाई, प्रधानाचार्य परिषद, माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ आदि ने सिरे से शासन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कार्यवाहक डीएम जेपी गुप्ता ने नई पेंशन के फायदे गिनाते हुए हड़ताल न करने की सलाह दी।
No comments:
Write comments