अर्ध वार्षिक परीक्षा में छात्रों ने दिखाया दमखम
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया। शासन के निर्देश पर आयोजित परीक्षा में जिले के नामांकित 2,29,398 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा दी। परीक्षा की शुचिता के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों के सचल दस्तों ने विद्यालयों की परीक्षा जांची।
जिले के 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार को अर्ध वार्षिक परीक्षा का सुबह पहर आयोजित की गई। चेहल्लुम के निबंधित अवकाश के चलते शाम पहर से विद्यालय खुलने न खुलने को लेकर उहापोह रही। विभाग द्वारा अवकाश की घोषणा न किए जाने के चलते विद्यालयों में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंचे। विभाग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पर परीक्षा करवाई गई।
शासन के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी और एबीआरसी एवं एनपीआरसी के सचल दस्तों ने विद्यालयों में आयोजित की गई परीक्षाओं की शुचिता जांची। भिटौरा ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी एके रावत, तेलियानी व हसवा के मुक्तेश गुप्ता, मलवां की खंड शिक्षाधिकारी अनीता शाह, बहुआ के देवेंद्र वर्मा आदि ने परीक्षा जांची। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया और परीक्षा की शुचिता जांची है। पूरे जिले में आयोजित परीक्षा एवं निरीक्षण आख्या व्हाट्स एप में मंगाई गई है। पूरे जिले में कहीं भी परीक्षा में दिक्कत की जानकारी संज्ञान में नहीं आई है।
No comments:
Write comments