लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं अब 30 अक्टूबर से, प्रस्तावित हड़ताल की तिथियों के बाद परीक्षा कराने का बीएसए ने किया निर्णय।
लखनऊ : राजधानी के परिषदीय स्कूलों का अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। अब 30 अक्टूबर से दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। इसमें शिक्षकों की प्रस्तावित हड़ताल बाधा नहीं बनेंगी। शासन ने 26 अक्टूबर से छह नवंबर तक परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।
राजधानी में भी शुरुआती दिनों में ही परीक्षा कराने की रणनीति थी। मगर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों की प्रस्तावित 25 से 27 अक्टूबर की हड़ताल से परीक्षा में व्यवधान की आशंका थी। ऐसे में बीएसए डॉ. अमरकांत ने 30 अक्टूबर से परीक्षा कराने का फैसला लिया।
मंगलवार को हंिदूी व अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा दो से आठ तक की परीक्षा दो पालियों में कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया।सभी ब्लॉकों में पेपर पहुंचाने के निर्देश1राजधानी में 1367 प्राथमिक, 472 उच्च प्राथमिक व 192 सहायता प्राप्त व अशासकीय विद्यालय में परीक्षा होगी। इसमें 2,09,583 बच्चे पंजीकृत हैं। ऐसे में अर्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित पेपर जल्द सभी ब्लॉकों में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था शिक्षकों से करने को कहा गया है।
No comments:
Write comments