डुप्लीकेट डिग्री लगा शिक्षक बनने वालों की होगी जांच
शासन के निर्देश के बाद बीएसए ने सभी बीईओ से मांगी रिपोर्ट, सूबे में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वालों की संख्या अधिक
जिले के 30 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ दर्ज हो चुकी कार्रवाई
10
300
जासं, कौशांबी : अब डुप्लीकेट डिग्री के आधार पर नौकरी करने वालों की जांच की जाएगी जिसकी रिपोर्ट तैयार कर बेसिक शिक्षा विभाग शासन को भेजेगा। फर्जी डिग्री के आधार पर शिक्षक बनने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सरकार प्रयासरत है। अब तक 30 शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है।
बेसिक शिक्षा विभाग में कौशांबी ही नहीं पूरे प्रदेश में फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वालों की संख्या अधिक है। शिकायतों के बाद इन के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जिले में अब तक 30 फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इनकी संख्या और होने की अंदेशा जताया जा रहा है। पूर्व में कुछ लोगों ने जिले में करीब फर्जी शिक्षक होने का दावा भी किया है। शासन भी फर्जी शिक्षकों के होने से इन्कार नहीं कर रहा। इसको अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने अक्टूबर को प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालयों में डुप्लीकेट डिग्री व जिन लोगों ने अपने पैन कार्ड बदले हैं। उनकी जानकारी मांगी है।अक्टूबर को पत्र भेज पैन कार्ड बदलने वालों की मांगी जानकारीफर्जी शिक्षक होने का किया दावाशासन के पत्र के बाद सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों की जांच का निर्देश दिया है। जिन्होंने नौकरी पाने के लिए डुप्लीकेट डिग्री का सहारा लिया है। इसकी सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
अर¨वद कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
No comments:
Write comments