महराजगंज : अनियमितता के आरोप व गहमागहमी के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के ब्लाक संसाधन केंद्रों के लिए चयनित कुल 50 सह समन्वयकों को मंगलवार को पदस्थापन पत्र वितरित कर दिया। चयनित सह-समन्वयकों को एक सप्ताह में अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित सीमा में कार्यभार ग्रहण न करने वाले सह-समन्वयकों का चयन स्वत: निरस्त माना जाएगा। चयन समिति द्वारा आवेदकों के गुणांक, लिखित व साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर मेरिट बनाई गई तथा कुल 59 चयनित अभ्यर्थियों व प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। प्रत्येक बीआरसी में अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन व हिन्दी के पद पर तैनाती की जानी थी। 1मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान के लेखाकार संजय खन्ना ने एबीआरसी पद पर पदस्थापित हुए गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान के 11-11, अंग्रेजी के नौ तथा हिन्दी के आठ अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र प्रदान किया। अभी भी हिन्दी के चार, अंग्रेजी के तीन तथा गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान के एक-एक पद रिक्त हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची के मुताबिक चयन किया जाएगा। चयन में अनियमितता का आरोप :पदस्थापन पत्र वितरित होने की सूचना पर बड़ी संख्या में आवेदक बीएसए कार्यालय पहुंचे। जिनका चयन हुआ था उन्होंने तो अपना पदस्थापन पत्र प्राप्त कर लिया, लेकिन जिनका चयन नहीं हो पाया उन्होंने चयन में अनियमितता किए जाने की बात कही। परिसर में इस बात को लेकर भी कुछ लोग चर्चा करते नजर आए कि चयन में राजनीति हावी रही है। कुछ लोगों को अनैतिक तरीके से लाभ प्रदान किया गया है।
No comments:
Write comments