राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा कुल 99 केंद्रों पर होगी
प्रक्रिया
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को आगे लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा इस वर्ष भी कराई जा रही है। प्रदेश भर में परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं, परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने कुल 99 परीक्षा केंद्र तय किए हैं, जहां पर करीब 44 हजार परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे।
कार्यालय का दावा है कि परीक्षा के लिए जिलों में केंद्रों की सूची को फाइनल करके वहां पर परीक्षार्थियों को केंद्र आवंटित करने की भी पूरी हो गई है। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 43974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा चार घंटे होगी। परीक्षा की शुरुआत सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि ब्रेल लिपि वाले परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय अतिरिक्त दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन चार नवंबर को पूरे प्रदेश में एक साथ किया जाएगा। इसके आयोजन के लिए सभी जिलों के डीआईओएस को भी निर्देश जारी किया जा चुका है। प्रयागराज जिले में परीक्षा के लिए तीन सेंटर बनाए गए है, इसमें राजकीय इंटर कालेज में 795, सीएवी इंटर कालेज में 799 व केपी इंटर कालेज में 607 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। इसी परीक्षा के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को टीईटी 2018 के इम्तिहान की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी है।
चार नवंबर को इम्तिहान, तैयारियों में जुटा परीक्षा नियामक कार्यालय
परीक्षा में शामिल होंगे करीब 44 हजार छात्र-छात्रएं
No comments:
Write comments