जागरण संवाददाता, गोरखपुर : पिछले साल की किरकिरी से सबक लेते हुए इस साल शासन ने ठंड की शुरुआत में ही परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को स्वेटर वितरित करने की योजना बनाई। इस बार केंद्रीय स्तर पर निविदा करने से बचते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के खातों से ही स्वेटर का वितरण कराया जाना है।
31 अक्टूबर तक वितरण पूरा हो जाना चाहिए, लेकिन चार दिन शेष रहते करीब एक फीसद बच्चों को ही स्वेटर उपलब्ध हो सका है। इतने कम समय में 99 फीसद बच्चों को स्वेटर देना आसान नहीं होगा।
पिछले साल हुई थी किरकिरी : गत वर्ष ही सरकार ने बच्चों को स्वेटर देने की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्रीय स्तर पर निविदा निकालकर आपूर्तिकर्ता फर्म के चयन की कोशिश हुई, लेकिन सरकार द्वारा अपेक्षित दर पर कोई भी फर्म पूरे प्रदेश में स्वेटर वितरण करने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद हार मानकर सरकार ने विद्यालय प्रबंध समितियों के हवाले से यह कार्य करने को कहा। एक स्वेटर के लिए 200 रुपये दर निर्धारित की गई। इसका परिणाम यह रहा कि जब ठंड अवसान पर आ गई तब जाकर बच्चों को स्वेटर मिल सके
No comments:
Write comments