शिक्षा कायाकल्प योजना से संवरेगा बच्चों का भविष्य
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई शिक्षा कायाकल्प योजना (ग्रेडेड लर्निंग) से प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों का भविष्य संवारा जाएगा।
योजना के तहत जिले में एक मास्टर ट्रेनर तैयार किया गया तो जिले के 13 ब्लाकों में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के जीवन को संवारा जाएगा। जिले के 1903 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले 1 लाख 70 हजार 350 बच्चों के लिए नई नवेली योजना बनाई गई है। शिक्षा निदेशक के प्लान को अमल में लाने के लिए उप शिक्षा निदेशक अमरेंद्र सिंह ने सभी बीएसए को दिशा निर्देश दिया है कि शिक्षा कायाकल्प की बनाई गई योजना के क्रियान्वयन पर जोर दिया जा रहा है। योजना के क्रियान्वन के लिए मास्टर ट्रेनर को लखनऊ में प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह प्रशिक्षित शिक्षक ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण के लिए मेहनत करेगा। जिले में पांच दिवसीय प्रशिक्षण से ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षित शिक्षक को तैयार किया जाएगा। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्तर में कक्षा 1 से पांच तक के बच्चों को रोचक तरीके से शिक्षार्जन कराया जाना इसका मुख्य उद्देश्य है। पूर्व में भी टीएलएम, नवाचारी पद्धति जैसी विधियों से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। बेहतर क्रियान्वयन का तरीका शिक्षा कायाकल्प योजना से बताया जाएगा। जिले के मास्टर ट्रेनर और 13 ब्लाकों के मास्टर ट्रेनरों का चयन कर लिया है। आने वाले समय में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं में इस योजना के सफल क्रियान्वयन का असर भी दिखाई देगा। समय समय पर इसका परीक्षण भी कराया जाएगा और शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
No comments:
Write comments