शिक्षामित्र बर्खास्त, बीईओ समेत सात का अग्रिम आदेश तक रोका वेतन
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विद्यालय अवधि में स्कूल में जिम्मेदारों की गैरहाजिरी पर डीएम की फटकार का असर यह रहा है कि बीएसए ने शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया तो लापरवाही पाए जाने पर विजयीपुर के बीईओ (खंड शिक्षाधिकारी) और एबीआरसी (सह ब्लाक समन्वयक) सहित सात का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। बीएसए की कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मच गया है। प्राथमिक विद्यालय थुरियानी की शिकायत डीएम के पास की गई थी। जिस पर डीएम ने विभाग से जांच न कराते हुए खागा एसडीएम को एक सप्ताह पूर्व जांच के लिए भेज दिया। एसडीएम ने मुआयना किया तो सब कुछ उल्टा-पुल्टा पाया। स्कूल में तैनाती पाए इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंजय कुमार, सहायक अध्यापक शिवशंकर और शिक्षामित्र अजीत कुमार गायब मिले। विद्यालय अवधि में सभी के गायब पाए जाने की रिपोर्ट एसडीएम खागा ने डीएम को भेजी थी। जिस पर डीएम ने बीएसए को कार्यवाही करने का आदेश दिया था। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र अजीत कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वहीं बीईओ सुनील कुमार, एबीआरसी सौजन्य त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, विनोद बाजपेयी, प्रदीप शुक्ला एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।शिक्षामित्र बर्खास्त, बीईओ समेत सात का वेतन रोका
No comments:
Write comments