परिषदीय स्कूलों की जमीन से हटाए जाएंगे कब्जे
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सब कुछ दुरुस्त रहा तो परिषदीय स्कूलों की जमीन का दुरुपयोग अब नहीं हो पाएगा। डीएम ने कब्जा वाले स्कूलों की जमीन में नजर टिका दी है। तहसील प्रशासन और बीएसए को निर्देशित किया है कि वह संयुक्त पहल करके परिषदीय स्कूलों की जमीन को कब्जा मुक्त कराएं।
जिले में 1903 प्राथमिक एवं 746 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। विभागीय आंकड़ों में गौर करें तो लगभग 310 विद्यालय ऐसे हैं जहां पर ग्रामीणों ने किसी भी तरीके से अतिक्रमण कर रखा है। कोई ग्रामीण कैंपस में मवेशी पालन के लिए खूंटा गाड़ रखा है तो गोबर खाद के गड्ढे बना रखे हैं। गर्मी के दिनों में खलिहान तक संचालित किए जाते हैं। ऐसे विद्यालयों के जिम्मेदार प्रधानाध्यापकों ने इस कब्जे की शिकायत पूर्व में विभाग के अफसरों से कर रखी है लेकिन यह सब ठंडे बस्ते में डाल दिया है। अतिक्रमण हटाने में किसी को रुचि नहीं है। मजबूरी में प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ शैक्षिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं। बरसात के दिनों में गोबर की सड़ांध आदि परेशानी का सबब बनती है। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों के अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए तीनों तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि वह पुलिस के सहयोग से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराएं। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों में अतिक्रमण है उसकी सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग से आपेक्षिक सहयोग होगा वह दिया जाएगा।
उच्च प्राथमिक स्कूल चकसकरन के परिसर में अवैध कब्जा ’ जागरण’
अतिक्रमण अभियान में सरकारी जमीन को मुक्त क राने प्लान
No comments:
Write comments