टीम ने बंद कराया अमान्य स्कूल, नौ को नोटिस
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: तेलियानी विकास खंड क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ विभाग का अभियान तेज हो गया है। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक के नेतृत्व में टीम ने ऐसे स्कूलों की सघन चेकिंग की। इस दौरान बीएसए पब्लिक स्कूल चंपतपुर बिना मान्यता के संचालित होता मिला, टीम ने तत्काल विद्यालय को बंद करा दिया। साथ ही हिदायत दी कि यदि यह विद्यालय दोबारा संचालित होता मिला तो आरटीई एक्ट के तहत एक लाख का जुर्माना व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ¨प्रस विद्या मंदिर सेमरहटा, मां भारती विद्या मंदिर रावतपुर, आरडी पब्लिक स्कूल चखेड़ी, मां भवानी सिंह दुगरेई, सरस्वती बाल विद्या मंदिर सहिली, न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी सहिली, हाली चिल्ड्रेन एकेडमी सहिली, आरएस पटेल देवरी मयचक व रोशनी पब्लिक स्कूल कांधी को नोटिस जारी की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जल्द ही इन विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा, यदि बिना मान्यता के संचालित होते मिले तो जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमान्य स्कूलों को बंद कराने में यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद भी ली जाएगी।
एक लाख जुर्माने के साथ होगी मुकदमे की कार्रवाई
शाह में चल रहे अमान्य स्कूल
बहुआ विकास खंड क्षेत्र के शाह कस्बे में आधा दर्जन से अधिक अमान्य स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। कई बार विभागीय अफसरों ने नोटिस जारी की लेकिन इन स्कूलों का संचालन नहीं बंद कराया जा सका। बीईओ देवेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि जल्द ही छापा मारकर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराया जाएगा।
No comments:
Write comments