बीएसए कार्यालय की ई-मेल आइडी हैक
जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की विभागीय मेल आइडी हैक कर कई जगह ई-मेल भेजे गए। जहां पत्रचार किया गया, वहां से फोन आने के बाद मामले की जानकारी हुई। फिलहाल मेल आइडी का पासवर्ड बदल कर जांच की जा रही है। इससे विभाग के गोपनीय दस्तावेजों में सेंध लगने की आशंका जताई जा रही है।
शासन व अन्य उच्चाधिकारियों से पत्रचार के लिए इस डिजिटल युग में सभी विभागों में एनआइसी की तरफ से मेल आइडी दी गई हैं। जिनमें बेसिक शिक्षा अधिकारी की मेल आइडी हैक कर कई जगह मेल भेजे गए। संबंधित विभाग से बीएसए को फोन कर मेल के बारे में पूछा गया तो उन्हें जानकारी हुई। इससे विभाग में खलबली मच गई। बीएसए ने फौरन तत्काल लिपिक प्रियंक दुबे से जानकारी की। बताया कि ई-मेल सुरक्षित और पासवर्ड भी किसी को नहीं मालूम है, फिर इसमें कोई साजिश को सकती है। इस पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने पासवर्ड बदलने को कहा। साथ ही विभाग में एक कंप्यूटर के अलावा किसी अन्य कंप्यूटर या मोबाइल में इसे लॉगिन न करने की सलाह दी। बीएसए ने किसी साजिश होने की आशंका जताई। विदित हो कि इस घटना से बेसिक शिक्षा विभाग के गोपनीय दस्तावेज लीक होना बताया गया। विभाग भी गोपनीय ढंग से इसकी जांच करा रहा है।
विभागीय ई-मेल से एक लेटर एसपीओ के पास भेजा गया था, जिसकी उन्हें जानकारी नहीं थी और न ही उन्होंने हस्ताक्षर किए थे। अब ओटीपी लेकर पासवर्ड बदल दिया गया है। साजिश का पता लगाया जा रहा है, कार्रवाई की जाएगी।
- दीपिका चतुर्वेदी, बीएसए
No comments:
Write comments