महराजगंज : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों व कर्मचारियों ने सांसद पंकज चौधरी के आवास के सामने रविवार को नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया और दिन भर उपवास पर बैठे रहे। कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने कमर कस ली है। अब यह जंग सड़क से लेकर संसद तक होगी। मंच के जिलाध्यक्ष राजेश जायसवाल व महामंत्री टीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारी व शिक्षक अपने हक व अधिकार के लिए सड़क पर उतरे हैं। अब तो पुरानी पेंशन योजना की बहाली होने तक आंदोलन चलेगा। आगामी 26 नवंबर को देश के सभी जिलों के शिक्षक व कर्मचारी संसद भवन का घेराव करेंगे और प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंप कर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करेंगे। जिला संरक्षक महेंद्र वर्मा व प्रवक्ता आदित्यनाथ शुक्ल ने कहा कि अब कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं क्योंकि हम सब आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेश पांडेय, मंत्री जगदंबा सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष श्रीभागवत सिंह, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव संजय मिश्र, बलराम निगम, कमलेश सिंह, डा. शांति शरण मिश्र, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डा.एके राय, जल निगम संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह, विजय यादव, शिव प्रताप सिंह, रमेष निषाद, लवकुश वर्मा, अभिनव पटेल, प्रयाग नाथ मिश्र, मदन गुप्त, राजेश गौड़, शक्ति शरण पाठक, राजेश शर्मा, मनोज कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया। उपवास के बाद पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सांसद को सौंपा।
No comments:
Write comments