महराजगंज : जिले के 12 ब्लाक संसाधन केंद्रों में रिक्त चल रहे सह समन्वयक (एबीआरसी) पद पर सोमवार को शिक्षकों के चयन का कार्य पूर्ण हो गया। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने 12 एबीआरसी शिक्षकों के चयन पर अपनी संस्तुति प्रदान कर दी। ब्लाक संसाधन केंद्रों में एबीआरसी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई। चयन समिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक प्रशिक्षण को रखा गया है। चयन समिति के सामने सुबह सभी ब्लाकों से एबीआरसी शिक्षक पहुंचे और विकल्प पत्र भरने लगे। इसका वीडियो बना रहे एबीआरसी शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी को चयन समिति के एक सदस्य ने पकड़ लिया और मोबाइल छीन लिया। वीडियो बना रहे शिक्षक का अभ्यर्थन चयन समिति ने निरस्त कर दिया और अनुशासनहीनता के आरोप में एबीआरसी शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया और मोबाइल जब्त कर लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि चयन समिति की संस्तुति पर शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी का अभ्यर्थन निरस्त कर निलंबन की कार्रवाई की गई।
शैक्षिक महासंघ ने की निंदा :
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक अभिषेक कुमार पांडेय व सह संयोजक अजय त्रिपाठी ने निलंबन की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी के साथ हुए अन्याय का शैक्षिक महासंघ निंदा करता है। इस अन्याय के खिलाफ शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी आंदोलन करेंगे और वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
शैक्षिक महासंघ ने की निंदा :
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक अभिषेक कुमार पांडेय व सह संयोजक अजय त्रिपाठी ने निलंबन की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि योग्य शिक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी के साथ हुए अन्याय का शैक्षिक महासंघ निंदा करता है। इस अन्याय के खिलाफ शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी आंदोलन करेंगे और वस्तुस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
No comments:
Write comments