विद्यालयों की जांच करेंगे पालिकाकर्मी
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : प्राथमिक विद्यालयों की गतिविधियों की जांच का जिम्मा अब पालिका कर्मी उठाते हुए नजर आएंगे। पालिका क्षेत्र के 65 विद्यालयों की जांच के लिए अधिकारियों को ड्यूटी थमा दी गई है। जांच अधिकारी अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौपेंगे। इस जांच में एमडीएम की गुणवत्ता, शिक्षकों एवं पंजीकृत छात्र-छात्रओं की हाजिरी जांचेंगे।
प्राथमिक स्कूलों की गतिविधियों को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग के लेखपाल उठाते आए हैं। अब नए नियम के तहत पालिका कर्मी भी जांच में जोड़ दिए गए हैं। प्रतिदिन दो विद्यालयों की जांच का जिम्मा दिया गया है। डीएम के निर्देश पर पालिका के जलकल अभियंता रमेश चंद्र, विजय पाल, प्रकाश प्रभारी दिलशाद अली, कर निरीक्षक राजू, कर अधीक्षक राजीव कुमार श्रीवास्तव को लगाया है। इनके मध्य सदर पालिका के 34 वाडरें को बांट दिया गया है।
बांटे गए विद्यालयों की जांच का जिम्मा उठाते हुए यह अधिकारी स्कूलों की चौखट नापेंगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रमोद झा ने बताया कि पालिका कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इन्हें दायित्व निर्वहन का पाठ पढ़ा दिया गया है। प्रतिदिन की रिपोर्ट की पड़ताल की जाएगी।
No comments:
Write comments