शासन ने मांगी स्मार्ट क्लासेज की रिपोर्ट
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन के विशेष श्रेणी वाले स्मार्ट क्लासेज के विद्यालयों की सूची तलब की है। शासन के ¨बदुवार जानकारी मांगे जाने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विशेष श्रेणी के विद्यालयों की क्या दशा है इसकी रिपोर्ट तलब की है।
जिले में चार स्मार्ट क्लासेज वाले विद्यालय संचालित हो रहे हैं। जिसमें ऐरायां ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय कटोघन, मलवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर, तेलियानी ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय जगतपुर गाड़ा, बहुआ ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय हरियापुर हैं।
इन विद्यालयों को विशेष श्रेणी के दिखाने के लिए आधुनिक रंग रोगन से तैयार किया गया है तो पठन पाठन के लिए प्रोजेक्टर आदि का सहारा लिया जाता है। नए शोधपरक विधियों से बच्चों को शिक्षा दी जाती है। शिक्षा निदेशक बेसिक ने बीएसए को दिशा निर्देश दिया है कि जिले के अंदर के स्मार्ट क्लासेज वाले विद्यालयों की रिपोर्ट भेजें। विभिन्न ¨बदुओं की रिपोर्ट में पाठन पाठन, संसाधन, शैक्षिक स्तर आदि क्या है। शिक्षा निदेशक द्वारा मांग गई रिपोर्ट की कहीं मिलान न हो जाए इसको लेकर खासी दहशत है। इसके लिए जनपद में तैनात अध्यापकों के बीच भी चर्चाएं तेज हैं। वहीं शासन से स्मार्ट क्लासेज की रिपोर्ट तलब होने के बाद से अन्य स्कूलों में भी शिक्षण कार्य की व्यवस्था सळ्धारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षा निदेशक को जिले के सभी चार विद्यालयों की रिपोर्ट संकलित की जा रही है। निर्धारित समय में रिपोर्ट भेजी जाएगी।बहुआ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरियापुर में पढ़ते बच्चे ’ जागरण’ आधुनिक तरीके से बच्चों को कराई जाती है पढ़ाई
No comments:
Write comments