महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए 25 अक्टूबर से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी गई। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर शिक्षक व कर्मचारियों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि सरकार द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से त्रस्त होकर 25, 26 व 27 अक्टूबर को शिक्षकों व कर्मचारियों ने हड़ताल का निर्णय लिया है। लगातार तीन दिन सभी कार्यालयों व विद्यालयों में ताला बंद कर शिक्षक व कर्मचारी सुबह 10 बजे सड़क पर उतरेंगे, जुलूस निकालेंगे और वीआरसी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद धरने पर बैठ जाएंगे। इस हड़ताल की सफलता के लिए सभी पदाधिकारी जुट जाएं। उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि शिक्षा विभाग का एक भी कार्यालय व स्कूल खुलने न पाए। हड़ताल सफल होने पर ही सरकार पर दबाव बनेगा और पुरानी पेंशन योजना की बहाली का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर जिला मंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनौवर अली, बैजनाथ सिंह, हरीश शाही, अभय कुमार दुबे, राघवेंद्र नाथ पांडेय, धनप्रकाश त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, सीताराम जायसवाल, अरविंद कुमार गुप्त, प्रद्युम्न सिंह, अलाउद्दीन खान, देवेंद्र प्रसाद मिश्र, हरिश्चंद्र, रामसमुझ, राजू सिंह, आनंद पाल गौतम, नंदलाल, अनूप, अखिलेश, गोपाल, लालबिहारी, धन्नू, अतीकुर्रहमान, कैलाश पति, दयानंद, चंद्रभान, दिनेश कुमार त्रिपाठी, महेंद्र वर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Write comments