शिक्षकों के वाट्सएप व फेसबुक पर डीएम ने कसा शिकंजा
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्कूलों में वाट्सएप व फेसबुक की रोक के बाद भी सुधार न होने से डीएम ने अपना रुख सख्त किया है। स्कूलों के निरीक्षण के समय यदि कोई शिक्षक फेसबुक या वाट्सएप चलाते हुए मिला है तो उसकी सूचना सीधे उन्हें देनी होगी। ऐसे शिक्षकों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि परिषदीय स्कूलों की साख सुधारने के लिए डीएम आंजनेय कुमार ने शिक्षकों की कार्यशैली पर शिकंजा कसा है। उनका तर्क है कि सोशल मीडिया में व्यस्त रहने के कारण शिक्षक अपना शत प्रतिशत योगदान स्कूल में नहीं दे पा रहे हैं। जिससे स्कूलों की शिक्षा प्रभावित होती है। अब निरीक्षण में ऐसे शिक्षकों पर कड़े नजर रखी जाएगी। उक्त कार्य में लिप्त शिक्षकों को सीधे निलंबित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों के पहनावा, आचरण के साथ उनके काम पर भी नजर रखी जाएगी। सर्विस नियमावली के आधार पर शिक्षक को कार्य करने होंगे ताकि वह स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आदर्श स्थापित कर सकें।
पहनावा व आचरण पर भी नजर, होगी कार्रवाई
No comments:
Write comments