फाइलों में स्वेटर, इस बार ठिठळ्रेंगे नौनिहाल
बीएसए को मिला नोटिस
ग्राम शिक्षा निधि से करनी थी खरीदारी, स्वेटर वितरण में दो दिन रहे शेष, प्रधानाध्यापक कर रहे रुपयों का इंतजार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : परिषदीय स्कूलों के बच्चों को इस बार फिर ठंडी में स्वेटर के अभाव में ठिठुरना पड़ेगा। शासन ने समय से बच्चों को स्वेटर मिल जाए इसके लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन हालात यह है कि जिले में अभी तक स्वेटर खरीदने की प्रक्रिया ही नहीं शुरू हो पाई। प्रधानाध्यापक खाते में पैसा आने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि विभाग का कहना है कि ग्राम शिक्षा निधि से खरीदारी कर बिल लगाना है, इसके बाद भुगतान किया जाएगा। जिस मंद गति से काम हो रहा है उससे यह माना जा रहा है कि नवंबर माह के अंत तक ही सभी बच्चों को स्वेटर मिल पाएगी। 12.29 लाख बच्चों को मिलने हैं स्वेटर
जिले के 2 लाख 29 हजार 398 बच्चों को स्वेटर वितरण योजना से लाभान्वित किया जाना है।
खासबात यह है कि अभी तक इस योजना में अभी तक शुरुआत नहीं हो पाई है। कुल 1903 प्राथमिक एवं 747 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को इस योजना में शामिल किया गया है। सर्दी से पूर्व स्वेटर बांटकर उसकी उपयोगिता सिद्ध करने की मंशा है। यह मंशा हवा में उड़ती हुई नजर आ रही है। हालात यह है कि चंद दिन शेष हैं और एक भी बच्चे के हाथ में स्वेटर नहीं पहुंच पाया है।1प्राथमिक विद्यालय करैहा की कक्षा में बैठे बच्चे ’ फाइल फोटोएसएमसी क्रय करेगी स्वेटर 1शासन के निर्देश पर स्वेटर वितरण और उनकी उपलब्धता के लिए एसएमसी (विद्यालय प्रबंध समिति) को आदेश दिया गया है। विद्यालय में प्रधानाध्यापक को सचिव और अभिभावक को अध्यक्ष बनाकर इस समिति का गठन किया गया है। शासन ने साफ कर दिया है कि विद्यालय प्रबंध समिति स्वेटरों को क्रय करेगी। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वेटर वितरण योजना के तहत सभी खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से खरीद करके वितरण के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा के अंदर स्वेटर वितरण को पूरा कर लिया जाएगा।शिक्षा निदेशक बेसिक ने पूरे सूबे की पड़ताल की तो पता चला है कि 41 जिले में स्वेटर वितरण योजना शून्य है। ऐसे बीएसए को वार्षिक रिपोर्ट में प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। जिले में शून्य की स्थिति होने पर बीएसए को भी नोटिस जारी की गई है। नोटिस मिलने के बाद शिक्षा विभाग सजग हुआ है लेकिन प्रक्रिया पूरी करने में ही हफ्तों का समय लग जाएगा।
No comments:
Write comments