बेसिक परीक्षा की निगरानी करेंगे सचल दल
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मनमर्जी से होने वाली बेसिक शिक्षा की परीक्षा पर भी अब शासन की नजर सख्त है। शासन ने बेसिक शिक्षा की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सचल दल से निगरानी कराने का निर्णय लिया है। शासनादेश को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए सचल दल की टीम बना दी है।
बेसिक शिक्षा निदेशक ने विभाग की अर्धवार्षिक परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और पारदर्शिता के लिए सचल दलों का गठन किया गया है। ये सचल दल परीक्षाओं को नकलविहीन बनाएंगे। प्रत्येक ब्लाक के 200 के करीब विद्यालयों में पहुंचने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों ने एबीआरसी एवं एनपीआरसी को जिम्मेदारी से जोड़ा है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अर्धवार्षिक परीक्षा में सचल दलों का गठन किया जा रहा है। प्रश्नपत्रों की शुचिता की जांच ये सचल दल करेंगे।
No comments:
Write comments