जिला मंत्री समेत तीन पदाधिकारी संगठन से किए गए निलंबित
जासं, फतेहपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ में पदाधिकारी रहते हुए अटेवा (आल टीचर्स एंड इंपलायी वेल फेयर एसोसिएशन) के द्वारा सांसद आवास पर दिए धरने में प्रतिभाग के आरोप में जिला मंत्री समेत तीन पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का समाचार आते ही प्राथमिक शिक्षकों में खास कर पेंशन विहीन शिक्षकों में रोष फैल गया। व्हाट्स एप ग्रुप में संगठन पर जमकर भड़ास निकाली गई। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया, असोथर ब्लाक अध्यक्ष अनुराग कुमार मिश्र को प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन से निलंबन की सजा सुना दी। जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि इनको नोटिस जारी करते हुए स्पस्टीकरण लिया जाए। साथ ही संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं को नोटिस जारी किया जाए। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहाकि तीन पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निलंबित किया गया है। वहीं अन्य प्रतिभाग करने वालों का ब्यौरा वीडियो एवं फोटो के आधार पर भेजने के निर्देश मिले हैं। संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते कार्रवाई की गई है। बतातें चलें कि 28 अक्टूबर को जिले की सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के आवास पर अटेवा द्वारा उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें भारी संख्या में प्राथमिक शिक्षकों ने भाग लिया था
No comments:
Write comments