परीक्षा केंद्र तय, जिलों में ली जाएंगी आपत्तियां
यूपी बोर्ड
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए जिलावार केंद्र तय कर दिए हैं। अब तक प्रदेश के आधे जिलों में केंद्रों की सूची भी भेज दी गई है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य जिलों में सोमवार तक हर हाल में केंद्रों की सूची पहुंच जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक उसे प्रसारित करके आपत्तियां लेंगे, तब केंद्रों की फाइनल सूची जारी की जाएगी।
शासन के निर्देश पर बोर्ड मुख्यालय पर ही कंप्यूटर के जरिए लगातार दूसरे वर्ष परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक इस बार करीब आठ हजार कालेज परीक्षा केंद्र बन रहे हैं, यह संख्या पिछले वर्ष की अपेक्षा करीब पांच सौ कम है। बोर्ड ने दो दिन पहले ही 438 डिबार कालेजों की सूची जारी की थी, उसके बाद केंद्र निर्धारण शुरू किया गया।
इस कार्य में उन जिलों में केंद्र बनाने में थोड़ी परेशानी हुई हैं, जहां पर अधिकांश केंद्र डिबार हुए हैं। या फिर तय दूरी पर केंद्र न मिलने पर भी अफसरों को मंथन करना पड़ा है। सचिव ने बताया कि पांच नवंबर को जिलों में केंद्रों की लिस्ट प्रसारित होनी है, ताकि उस पर आपत्तियां ली जा सके, उसके पहले ही पहला चरण पूरा कर लिया गया है। अब आपत्तियां मिलने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
>>हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के लिए तैयारियां तेज
>>आधे जिलों को भेजी सूची, बाकी में सोमवार तक पहुंचेगीचयन बोर्ड में साक्षात्कार पूरा
राब्यू, प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र में गुरुवार को साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो गई है। चयन बोर्ड ने पहले वर्ष 2011 के प्रवक्ता और फिर स्नातक शिक्षकों के कुछ विषयों का कार्यक्रम जारी किया था। अब अन्य विषयों का कार्यक्रम जारी होगा, तब आगे के इंटरव्यू हो सकेंगे।
No comments:
Write comments