छह विषयों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम नए सत्र से
यूपी बोर्ड
धर्मेश अवस्थी ’ प्रयागराज : 10वीं व 12वीं कक्षा में छह और विषय एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के होंगे। इसकी पढ़ाई अगले सत्र से शुरू होगी। बोर्ड के अफसर इन विषयों को लागू कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, ताकि समय से इन विषयों की किताबें छात्रों को उपलब्ध करवाई जा सकें।
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी एनसीईआरटी पाठ्यक्रम को चरणबद्ध तरीके से अपना रहा है। जिन विषयों को इसी सत्र में कक्षा 9 व 11 में पढ़ाया जा रहा है, उन्हीं का 10वीं व 12वीं का पाठ्यक्रम तेजी से तैयार कराने की प्रक्रिया शुरू है। ने इसी सत्र से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम प्रदेश के 26 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में लागू किया है। बोर्ड ने दसवीं में विज्ञान और गणित व बारहवीं में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान विषयों का ही पाठ्यक्रम अपनाया था, क्योंकि सीबीएसई व में इन विषयों का पाठ्यक्रम समान रहा है। इसके अलावा बोर्ड ने 9वीं में सामाजिक विज्ञान और 11वीं में अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल, समाज शास्त्र और इतिहास का पाठ्यक्रम भी लागू किया था। इन कक्षाओं में पढ़ रहे लाखों छात्र-छात्रएं नए सत्र से 10वीं व 12वीं में पहुंचेंगे, ऐसे में इन्हीं छह विषयों का पाठ्यक्रम एनसीईआरटी जैसा लागू किया जाएगा। बोर्ड प्रशासन का दावा है कि पाठ्यक्रम तैयार करने वाली समितियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा रहे हैं कि वे आगामी सत्र लागू होने वाले छह विषयों को अपनाने की प्रक्रिया शुरू करें।
हाईस्कूल में एक व इंटरमीडिएट में पांच विषयों में होगा लागू
इसी सत्र से कक्षा 9 व 11 के छात्र व छात्रएं कर रहे थे पढ़ाई
No comments:
Write comments