एनबीटी, लखनऊ : राजधानी में स्मार्ट क्लास से पढ़ाई कराने वाले स्कूलों के गुरुजनों को बड़ा झटका लगा है। पहली बार शुरू हुए अवॉर्ड की सूची में राजधानी के एक भी स्कूल के शिक्षक का नाम शामिल नहीं है। बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जिन स्कूलों के शिक्षकों के नाम जारी किए गए हैं उन्हें 28 दिसंबर को बेसिक शिक्षा निदेशक सम्मानित करेंगे।
राजधानी के करीब 10 प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में शिक्षक स्मार्ट क्लास के तहत प्रॉजेक्टर, लैपटॉप एवं कम्प्यूटर के जरिए बच्चों को पढ़ाते हैं। दरअसल, विभाग ने तय किया था कि स्मार्ट क्लास वाले स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को प्रजेंटेशन देना होगा। इसी आधार पर योग्य शिक्षकों का चयन होगा।
एडी बेसिक ने प्रजेंटेशन की मेरिट के आधार पर 26 शिक्षकों की सूची निदेशालय भेजी थी, लेकिन लखनऊ मंडल के सिर्फ तीन शिक्षक अवॉर्ड के लिए चुने गए। इनमें राजधानी के शिक्षकों को जगह नहीं मिली। अवॉर्ड लेने वालों में शिवम शर्मा, रविशंकर तिवारी और अपर्णा देवी सहित अन्य शामिल हैं।
स्मार्ट क्लास के तहत पढ़ाई करवाने वाले शिक्षकों को प्रजेंटेशन के लिए बीएसए ने 12 नवंबर को बुलाया था। इसमें पूरे मंडल से सिर्फ 6 शिक्षक आए, लेकिन लखनऊ से एक भी शिक्षक शामिल नहीं हुआ। इसके बाद 17 नवंबर को फिर से शिक्षकों को बुलाया, जिसमें लखनऊ से 3 शिक्षक पहुंचे।
No comments:
Write comments