प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर बहाल किए जाने हेतु विधानसभा जा रहे शिक्षामित्रों को पुलिस ने रोका, शिक्षामित्रों ने किया हंगामा।
सहायक अध्यापक पद पर बहाली की मांग को लेकर विधान भवन कूच के लिए निकले शिक्षामित्रों को पुलिस ने खदेड़ा
गांधी प्रतिमा पर शिक्षा मित्रों ने किया प्रदर्शन।
लखनऊ: आम शिक्षक शिक्षामित्र असोसिएशन उत्तर प्रदेश का धरना प्रदर्शन ईको गार्डन में 18 मई से लगातार चल रहा है। सिर के बाल मुंडवाने और तर्पण करने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर शिक्षामित्रों ने बुधवार को विधान भवन के लिए कूच कर दिया। ऐसे में विधानसभा मार्ग पर प्रदर्शन के लिए आमादा शिक्षामित्रों को प्रशासन ने खदेड़कर आवाजाही सामान्य करवाई।
असोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष उमा देवी के नेतृत्व में सहायक अध्यापक पद पर बहाली की मांग कर रहे शिक्षामित्रों ने दोपहर 12:30 बजे दारुलशफा से विधान भवन की ओर बढ़ने लगे। इस पर वहां तैनात पुलिस ने उन्हें हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा परिसर में जाने को कहा। इस पर प्रदर्शनकारी हरजतगंज चौराहे से चारबाग जाने वाले मार्ग पर दोपहर 12:45 पर बैठ गए। ऐसे में 15 मिनट तक जाम लग गया। इस पर पुलिस ने हलका बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को गांधी प्रतिमा परिसर की ओर खदेड़ दिया। प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आखिरकार शाम 4 बजे प्रशासन ने सभी को सरकारी वाहन से ईको गार्डन रवाना कर दिया। आंदोलन में शामिल प्रमोद मणि ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारी सूचिता उपाध्याय की तबीयत भी खराब हो गई थी।
No comments:
Write comments