• एनबीटी, लखनऊ : अब प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में मिड-डे मील बनाने वाले उन रसोइयों को निकाला जाएगा, जिनके बच्चे उस स्कूल में नही पढ़ रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमर कांत सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को ऐसे रसोइयों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन 2031 परिषदीय स्कूल हैं। इनमें पढ़ने वाले 2.29 लाख बच्चों को मिड-डे मील देने के लिए स्कूलों की कमेटी के जरिए उन रसोइयों का मानदेय पर चयन किया जाता है, जिनके बच्चे वहां पढ़ते हैं। अभिभावकों में माता, दादी, बहन, चाची, ताई और बुआ का बतौर रसोइया चयन का प्रावधान है। विभाग को चिनहट, बीकेटी, काकोरी और मोहनलालगंज के कई स्कूलों में ऐसे रसोइयों के काम करने की सूचना मिली है, जिनके बच्चे वहां नहीं पढ़ते। ऐसे रसोइयों की डिटेल भी 3 दिन में भेजने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Write comments