जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों को भेजी सूचना• एनबीटी, लखनऊ : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नैशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से चल रही इंस्पायर अवॉर्ड स्कीम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने रविवार को सभी बोर्ड के स्कूलों को कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को इस योजना से जुड़ी जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदन करने के लिए भी कहा।
डॉ. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए यह स्कीम नैशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही है। इसके तहत बच्चों को अपने इनोवेटिव आइडिया के प्रस्ताव को पोर्टल पर ऑनलाइन देना होता है। इन आइडियाज का चयन गठित टीम करती है। चयन के बाद बच्चे के खाते में दस हजार रुपये भेजे जाते हैं, जिससे वह अपने आइडिया को मॉडल के रूप में तैयार कर सके। मॉडल की प्रदर्शनी जिलास्तर पर लगाई जाती है। इसमें चयनित मॉडल की प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर पर लगाई जाती है।
डॉ. मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए यह स्कीम नैशनल इनोवेशन फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही है। इसके तहत बच्चों को अपने इनोवेटिव आइडिया के प्रस्ताव को पोर्टल पर ऑनलाइन देना होता है। इन आइडियाज का चयन गठित टीम करती है। चयन के बाद बच्चे के खाते में दस हजार रुपये भेजे जाते हैं, जिससे वह अपने आइडिया को मॉडल के रूप में तैयार कर सके। मॉडल की प्रदर्शनी जिलास्तर पर लगाई जाती है। इसमें चयनित मॉडल की प्रदर्शनी राष्ट्रीय स्तर पर लगाई जाती है।
No comments:
Write comments