बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षक और शिक्षामित्रों के हाजिरी प्रमाण संयुक्त सेल्फी लेकर भेजने के आदेश का बुधवार को व्यापक असर दिखा है। तकरीबन 10 हजार शिक्षकों और शिक्षामित्रों में सिर्फ 570 शिक्षकों की ओर से सेल्फी भेजने में कोताही की गई। इस पर एक दिन का वेतन काटे जाने और स्पष्टीकरण लिए जाने के आदेश दिए गए हैं। इससे पहले मंगलवार को जिले के सभी शिक्षक संगठनों ने इस व्यवस्था का विरोध किया था और सेल्फी न भेजने की अपील की थी, जिसे अधिकतर शिक्षकों ने नजरअंदाज कर दिया।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए मॉनिटरिंग सेल की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक गैर हाजिरी हरख ब्लॉक में रही है। यहां अधिकांश शिक्षकों ने सेल्फी भेजने के आदेश का अनुपालन नहीं किया है। इस ब्लॉक के सेल्फी न भेजने वाले 213 शिक्षकों को गैर हाजिर मानते हुए बीईओ ने सीडीओ मेधा रूपम को रिपोर्ट भेजी है। इसी तरह हैदरगढ़ ब्लॉक में 129, निंदूरा ब्लॉक में 17, सूरतगंज में 19, फतेहपुर में सात, रामनगर में 23, पूरेडलई में 13, सिद्धौर में 39, बनीकोडर में 12, दरियाबाद में सात, बंकी में 15, सिरौली गौसपुर में 12, मसौली में 25, देवा में नौ और त्रिवेदीगंज में सेल्फी न भेजने वाले शिक्षकों की संख्या 44 पाई गई है।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए मॉनिटरिंग सेल की ओर से तैयार रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सर्वाधिक गैर हाजिरी हरख ब्लॉक में रही है। यहां अधिकांश शिक्षकों ने सेल्फी भेजने के आदेश का अनुपालन नहीं किया है। इस ब्लॉक के सेल्फी न भेजने वाले 213 शिक्षकों को गैर हाजिर मानते हुए बीईओ ने सीडीओ मेधा रूपम को रिपोर्ट भेजी है। इसी तरह हैदरगढ़ ब्लॉक में 129, निंदूरा ब्लॉक में 17, सूरतगंज में 19, फतेहपुर में सात, रामनगर में 23, पूरेडलई में 13, सिद्धौर में 39, बनीकोडर में 12, दरियाबाद में सात, बंकी में 15, सिरौली गौसपुर में 12, मसौली में 25, देवा में नौ और त्रिवेदीगंज में सेल्फी न भेजने वाले शिक्षकों की संख्या 44 पाई गई है।
No comments:
Write comments