बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के शिक्षकों को अब अपनी उपस्थिति का प्रमाण वॉट्सऐप पर फोटो पोस्ट कर देना होगा। इसके लिए सीडीओ मेधा रूपम ने तीन स्तरीय मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की है।
सीडीओ ने कहा कि सभी एनपीआरसी अपनी न्याय पंचायत पर एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाएंगे। इसमंे सभी प्रधानाध्यापक सदस्य होंगे। प्रधानाध्यापक सुबह सात बजे स्कूल पहंुचने पर अपने अधीनस्थ शिक्षकों के साथ स्कूल परिसर में एक फोटो खीचेंगे। इसके बाद उसे एनपीआरसी के ग्रुप पर पोस्ट करेंगे। इसके बाद एनपीआरसी फोटो न पोस्ट करने वाले प्रधानाध्यापक व उसके अधीन कार्यरत शिक्षकों की डीटेल बीईओ को हर हाल मंे साढ़े सात बजे तक पोस्ट करेंगे। सीडीओ कार्यालय के अधीन कार्यरत स्टाफ सभी बीईओ से वॉट्सऐप ग्रुप पर सभी गैरहाजिर शिक्षक व प्रधानाध्यापक का विवरण तैयार करेगा। इसके बाद उसे सीडीओ को सौंपेगा। यह प्रबंध मंगलवार की सुबह से ही लागू किए जाने के आदेश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक व प्रधानाध्यापक को उस दिन का वेतन काटने का आदेश तत्काल बीएसए को जारी कर दिया जाएगा।
सीडीओ ने कहा कि सभी एनपीआरसी अपनी न्याय पंचायत पर एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाएंगे। इसमंे सभी प्रधानाध्यापक सदस्य होंगे। प्रधानाध्यापक सुबह सात बजे स्कूल पहंुचने पर अपने अधीनस्थ शिक्षकों के साथ स्कूल परिसर में एक फोटो खीचेंगे। इसके बाद उसे एनपीआरसी के ग्रुप पर पोस्ट करेंगे। इसके बाद एनपीआरसी फोटो न पोस्ट करने वाले प्रधानाध्यापक व उसके अधीन कार्यरत शिक्षकों की डीटेल बीईओ को हर हाल मंे साढ़े सात बजे तक पोस्ट करेंगे। सीडीओ कार्यालय के अधीन कार्यरत स्टाफ सभी बीईओ से वॉट्सऐप ग्रुप पर सभी गैरहाजिर शिक्षक व प्रधानाध्यापक का विवरण तैयार करेगा। इसके बाद उसे सीडीओ को सौंपेगा। यह प्रबंध मंगलवार की सुबह से ही लागू किए जाने के आदेश दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि गैरहाजिर रहने वाले शिक्षक व प्रधानाध्यापक को उस दिन का वेतन काटने का आदेश तत्काल बीएसए को जारी कर दिया जाएगा।
No comments:
Write comments