मान्यता पाने के लिए 15 मई तक करें आवेदन
July 31, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों को यूपी बोर्ड से मान्यता पाने के लिए अब शैक्षिक सत्र के पहले दिन एक अप्रैल से ही आवेदन करना होगा। बोर्ड 15 से 31 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार करेगा, ऑनलाइन आवेदन मई के बाद नहीं हो सकेंगे। शासन ने बोर्ड की मान्यता समय सारिणी में दूसरी बार बदलाव किया है। यह निर्देश अगले सत्र से अमल में लाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शिक्षा निदेशक व परिषद के सभापति को 15 मई को प्रस्ताव भेजा था कि मान्यता देने की समय सारिणी में बदलाव किया जाए। संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे ने संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि मान्यता के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। जिस वर्ष कक्षाएं संचालित करनी हो उसके एक वर्ष पहले एक अप्रैल से 15 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, 16 से 31 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार होंगे। इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष एक अप्रैल से 15 जुलाई तक बिना शुल्क व 16 से 31 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए हैं, जबकि इसके पहले सितंबर माह तक आवेदन लिए जाते थे, विलंब शुल्क के साथ अक्टूबर माह में भी आवेदन होते थे।
July 31, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों को यूपी बोर्ड से मान्यता पाने के लिए अब शैक्षिक सत्र के पहले दिन एक अप्रैल से ही आवेदन करना होगा। बोर्ड 15 से 31 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार करेगा, ऑनलाइन आवेदन मई के बाद नहीं हो सकेंगे। शासन ने बोर्ड की मान्यता समय सारिणी में दूसरी बार बदलाव किया है। यह निर्देश अगले सत्र से अमल में लाया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शिक्षा निदेशक व परिषद के सभापति को 15 मई को प्रस्ताव भेजा था कि मान्यता देने की समय सारिणी में बदलाव किया जाए। संयुक्त सचिव जय शंकर दुबे ने संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि मान्यता के लिए आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। जिस वर्ष कक्षाएं संचालित करनी हो उसके एक वर्ष पहले एक अप्रैल से 15 मई तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, 16 से 31 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार होंगे। इसके बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा। ज्ञात हो कि इस वर्ष एक अप्रैल से 15 जुलाई तक बिना शुल्क व 16 से 31 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिए गए हैं, जबकि इसके पहले सितंबर माह तक आवेदन लिए जाते थे, विलंब शुल्क के साथ अक्टूबर माह में भी आवेदन होते थे।
No comments:
Write comments