सहसमन्वयकों ने बैठक कर सरकार के सामने रखी मांगे, विभागीय जिम्मेदारियों को भी निभाने का किया आवाहन।
ब्लाक सहसमन्वयक कल्याण समिति उप्र के बैनर तले प्रदेश के 4000 सहसमन्वयकों के सैकड़ों पदाधिकारियों की शिक्षोन्नयन गोष्ठी में सबने प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तिवारी की अध्यक्षता में लिया बेसिक शिक्षा का कायाकल्प करने का संकल्प लिया। उक्त बैठक में महामंत्री सर्वेश शुक्ल ने किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता उत्थान पर बल दिया।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नामांकित एक करोड़ चौंसठ लाख नौनिहालों के जीवन में शिक्षा ज्योति की लौ तेज करने के लिए प्रदेश में कार्यरत 4000 सहसमन्वयकों को ईमानदारी से समर्पित होकर सरकार की मंशानुरूप ईक्षा, दीक्षा और प्रेरणा एप के माध्यम से मा. मुख्यमंत्री महोदय एवं मा.बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय द्वारा लांच योजनाओं को लागू कराने का भी आवाहन किया गया।
पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा कायाकल्प में आने वाली समस्याओं के निराकरण कराकर सहसमन्वयकों को शिक्षक ड्यूटी के अतिरिक्त घंटो में अतिरिक्त कार्य के बदले अतिरिक्त साधन सुविधाओं , भत्तों एवं उपार्जित अवकाश देने सहित कार्य के घंटे निर्धारित कर अलग सेवानियमावली बनाने की सरकार से मांग की गई। प्रदेश कार्यकारिणी ने संगठन के कार्यवृत्त में मांगपत्र का प्रस्ताव शीघ्रातिशीघ्र शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
No comments:
Write comments