अधिकरण की मांग को लेकर
वकीलों ने निकाला जुलूस, बंद आज
जिला अधिवक्ता संघ सहित विभिन्न अधिवक्ता, राजनीतिक, व्यापारी, छात्र और सामाजिक संगठनों ने प्रयागराज बंद का समर्थन किया है। दूसरी तरफ इसी मुद्दों पर हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अनिल तिवारी के नेतृत्व में वकीलों का क्रमिक अनशन सोमवार को आठनें दिन जारी रहा।
दोपहर में हाईकोर्ट बार ने लाइब्रेरी हाल में सामान्य सभा की बैठक कर बंद पर जन समर्थन जुटाने के लिए बाइक जुलूस निकालने का निर्णय लिया। शाम को हाईकोर्ट के पास क्रमिक अनशन स्थल से प्रारंभ बाइक जुलूस रेलवे स्टेशन, जानसेनगंज, चौक, रामबाग, बैरहना, अल्लापुर, बासलन चौराहा, आनंद भवन, लक्ष्मी टाकीज चौराहा, कलक्ट्रेट, मेयोहाल चौराहा होते हुए अनशनस्थल पर समाप्त हुआ। बार के अध्यक्ष राकेश पांडे व वकीलों ने नगरवासियों से बंद में सहयोग की अपील की है। साथ ही मंगलवार को दोपहर एक बजे सुभाष चौराहे पर आयोजित जनसभा में उपस्थिति दर्ज कराने की भी अपील की।
राज्य शिक्षा सेवा अधिकरण सहित अन्य सभी अधिकरण प्रयागराज में स्थापित करने, पुरानी पेंशन व छात्रसंघ बहाली की मांग व सरकारी कार्यालयों के मुख्यालयों को लखनऊ शिफ्ट करने के खिलाफ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को प्रयागराज बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनाने के लिए वकीलों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर लोगों से सहयोग मांगा।
No comments:
Write comments