उच्च शिक्षा : भ्रष्टाचार पर ऑनलाइन "प्रहार", ट्रांसफर, पोस्टिंग सहित हर काम को करना होगा ऑनलाइन।
भ्रष्टाचार पर ऑनलाइन ‘प्रहार’
August 17, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे उच्च शिक्षा निदेशालय को नई पहचान देने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। साख सुधारने के लिए निदेशालय में ऑनलाइन कार्यप्रणाली अपनाई जाएगी। ट्रांसफर, पोस्टिंग, जीपीएफ, पेंशन, नियुक्ति सहित निदेशालय से होने वाला हर काम ऑनलाइन किया जाएगा।
उच्च शिक्षा निदेशालय में फाइलों को लटकाने की पुरानी परंपरा है। अधिकारियों की मिलीभगत से बाबू ट्रांसफर, पोस्टिंग की फाइलों को सालों तक लटकाए रहते हैं, जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों को काम कराने के लिए निदेशालय का चक्कर काटना पड़ता है। यहां आने पर काम कराने के बदले मुंहमांगी कीमत भी देनी पड़ती है। यही हाल पेंशन व जीपीएफ की फाइल को लेकर होता है। यह फाइलें भी बिना पैसा दिए आगे नहीं बढ़ती। इसकी शिकायत शासन तक जा चुकी है। निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने निदेशालय से जुड़े सारे काम ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। कौन सी फाइल कहां, कितने समय से लटकी है? उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार होगी। बिना कारण फाइल लटकाने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भ्रष्टाचार पर ऑनलाइन ‘प्रहार’
August 17, 2019
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे उच्च शिक्षा निदेशालय को नई पहचान देने की कवायद जोर-शोर से चल रही है। साख सुधारने के लिए निदेशालय में ऑनलाइन कार्यप्रणाली अपनाई जाएगी। ट्रांसफर, पोस्टिंग, जीपीएफ, पेंशन, नियुक्ति सहित निदेशालय से होने वाला हर काम ऑनलाइन किया जाएगा।
उच्च शिक्षा निदेशालय में फाइलों को लटकाने की पुरानी परंपरा है। अधिकारियों की मिलीभगत से बाबू ट्रांसफर, पोस्टिंग की फाइलों को सालों तक लटकाए रहते हैं, जिससे प्रदेशभर के शिक्षकों को काम कराने के लिए निदेशालय का चक्कर काटना पड़ता है। यहां आने पर काम कराने के बदले मुंहमांगी कीमत भी देनी पड़ती है। यही हाल पेंशन व जीपीएफ की फाइल को लेकर होता है। यह फाइलें भी बिना पैसा दिए आगे नहीं बढ़ती। इसकी शिकायत शासन तक जा चुकी है। निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने निदेशालय से जुड़े सारे काम ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया है। कौन सी फाइल कहां, कितने समय से लटकी है? उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार होगी। बिना कारण फाइल लटकाने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Write comments