परिषदीय शिक्षकों की उपस्थिति के लिए 5 सितंबर से लागू होने जा रहे प्रेरणा एप का विरोध शुरू हो गया है। टेट प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने बिना तैयारी के एप लागू करने के विरोध में बीएसए संजय कुमार कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि एप से उपस्थिति लागू करने से पहले अंतरजनपदीय और ब्लॉक स्तर की ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी की जाए। शिक्षकों को ईएल दी जाए, एप 8:15 बजे के बाद शिक्षक को अनुपस्थित कर देगा जो कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए गलत होगा, अगर किसी कारणवश कोई शिक्षक कभी देर करता है तो उसे अनुपस्थित करने से पहले स्पष्टीकरण का मौका दिया जाए।
बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए शिक्षिकाओं की फोटो की जगह हस्ताक्षर की फोटो ली जाए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शक्तीश द्विवेदी, विवेकानन्द, सुजीत सिंह, बबिता वर्मा, ब्रजेश सिंह, मो. अली, संजीव रजक, अशोक द्विवेदी, संजय त्रिपाठी, सत्य प्रकाश, अंकित, शेषधर, चारुलेखा मिश्र आदि शामिल रहीं।
No comments:
Write comments