एसआरजी के लिए चार शिक्षक चयनित
August 31, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पढ़ाई कराने के साथ ही अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बलबूते जिले के चार शिक्षक-शिक्षिकाओं का राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी- स्टेट रिसोर्स परसन) में चयन किया गया है। एसआरजी ग्रुप के यह नवोदित सितारे परिषदीय विद्यालयों में संचालित हो रहें। मीना मंच और जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम जैसे महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों में योगदान करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे। बीते दिन प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद इन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक ने चयन के लिए सम्मानित कर नए प्रमाण पत्र दिया था।
बेसिक शिक्षा में राज्य के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका चंपा शर्मा के अलावा मोनिका सिंह, शिक्षक प्रदीप पटेल, विवेक शुक्ल ने प्रदेश स्तरीय कमेटी में सदस्य के रूप में चयनित हुए हैं। विद्यालयों में पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलापों को अंजाम देकर उसे बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करने वाले यह अध्यापक अब मीना मंच और जीवन कौशल शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश का हिस्सा बनेंगे। महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों का आयोजन जिले में कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके कामकाज को जांचने के लिए प्रदेश की टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहकर ग्रे¨डग देंगे।
एसआरजी में चयनित शिक्षिका चंपा शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से प्लानिंग करकेक्रियान्वित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के तहत छात्रओं के साथ छात्रों को जागरूक किया जाएगा। विषम परिस्थितियों में पुलिस, चिकित्सक और अधिवक्ता की कैसे मदद ली जाए इसे शामिल किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए शासन आर्थिक रूप से पूरी मदद करेगा।
स्टेट रिसोर्स ग्रुप में चयनित शिक्षक व शिक्षिकाएं ’ जागरण
उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित, जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम की दी जिम्मेदारी।
August 31, 2019
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पढ़ाई कराने के साथ ही अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के बलबूते जिले के चार शिक्षक-शिक्षिकाओं का राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी- स्टेट रिसोर्स परसन) में चयन किया गया है। एसआरजी ग्रुप के यह नवोदित सितारे परिषदीय विद्यालयों में संचालित हो रहें। मीना मंच और जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम जैसे महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों में योगदान करते हुए जिले का नाम रोशन करेंगे। बीते दिन प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद इन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक ने चयन के लिए सम्मानित कर नए प्रमाण पत्र दिया था।
बेसिक शिक्षा में राज्य के उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका चंपा शर्मा के अलावा मोनिका सिंह, शिक्षक प्रदीप पटेल, विवेक शुक्ल ने प्रदेश स्तरीय कमेटी में सदस्य के रूप में चयनित हुए हैं। विद्यालयों में पढ़ाई के साथ अन्य क्रियाकलापों को अंजाम देकर उसे बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करने वाले यह अध्यापक अब मीना मंच और जीवन कौशल शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश का हिस्सा बनेंगे। महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों का आयोजन जिले में कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके कामकाज को जांचने के लिए प्रदेश की टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहकर ग्रे¨डग देंगे।
एसआरजी में चयनित शिक्षिका चंपा शर्मा ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से प्लानिंग करकेक्रियान्वित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। इस अभियान के तहत छात्रओं के साथ छात्रों को जागरूक किया जाएगा। विषम परिस्थितियों में पुलिस, चिकित्सक और अधिवक्ता की कैसे मदद ली जाए इसे शामिल किया जाएगा। कार्यक्रमों के लिए शासन आर्थिक रूप से पूरी मदद करेगा।
स्टेट रिसोर्स ग्रुप में चयनित शिक्षक व शिक्षिकाएं ’ जागरण
उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षा निदेशक ने किया सम्मानित, जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम की दी जिम्मेदारी।
No comments:
Write comments